अभय मिश्रा, मऊगंज। जिले के हनुमना थाना क्षेत्र से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।  जहां बिन पिता की दो मासूम बच्चियों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, यह उस गरीबी और बेबसी की कहानी है, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया।

पहले ही उठ चुका था पिता का साया

हृदयविदारक घटना हनुमना थाना अंतर्गत उप थाना हाटा के ग्राम नाउन खुर्द की है। आज दोपहर क़रीब 12 बजे सात साल की पुष्पा साकेत और चार साल की उसकी छोटी बहन रीता साकेत घर के पास खेल रही थीं। इन बच्चियों के सिर से पिता मुन्ना लाल साकेत का साया कुछ साल पहले ही उठ चुका था। परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण इन मासूमों की मां को पेट पालने के लिए इन्हें घर पर अकेला छोड़कर खेत में काम करने जाना पड़ा। 

खेत पर गई थी मां

मां खेत पर थी और घर में कोई नहीं था। खेलते-खेलते ये दोनों बहनें घर से क़रीब 200 मीटर दूर स्थित एक गहरे कुएं के पास पहुंच गईं और अचानक उसमें गिर गईं। ग्रामीणों के अनुसार, आशंका है कि बड़ी बहन पुष्पा अपनी छोटी बहन रीता को बचाने की कोशिश में ख़ुद भी काल के गाल में समा गई।

शव देख गांव में हडकंप

शाम को जब लोगों ने कुएं में दोनों बच्चियों के शव को तैरता देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। यह खबर आग की तरह फैली और गांव में मातम छा गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। हाटा पुलिस मौक़े पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद दोनों मासूमों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हनुमना ले जाया गया है।

मां की उजड़ी दुनिया

सबसे दर्दनाक क्षण तब आया, जब खेत से काम कर लौटी मां को इस हादसे की जानकारी मिली, तब तक उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी। जिन हाथों से उसने अपनी बेटियों को सुबह काम पर जाने से पहले दुलारा था, आज उन्हीं हाथों में उनकी निर्जीव देह थी। मां का चीत्कार पूरे गांव को रुला रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पिता के न होने से परिवार की माली हालत बेहद खराब थी, जिसके चलते मां को काम पर जाना मजबूरी थी। यह विवशता एक मां के लिए आजीवन का दर्द बन गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H