उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आगामी 07 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये से अतिरिक्त होगी। सीएम ने कहा कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है। आने वाले समय में 4 हजार बहनों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सरकार कंपनी को नवीन जगह दे रही है, जहां बहनों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होंगी।
बहनें मेरे लिए सब कुछ- CM डॉ मोहन
सीएम डॉ मोहन यादव उज्जैन में रविवार को बेस्ट लाइफस्टाइल कंपनी में कार्यशील बहनों की ओर से आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा सिंटेक्स भी 7 हजार से अधिक बहनों को रोजगार दे रही है और यह बहने अपनी कार्य कुशलता से ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जो सीधे अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है। कंपनी ने 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर अमेरिका को निर्यात किये है, आने वाले समय में यह कंपनी 20 लाख यूनिट बनाकर निर्यात करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा एकसी कर्मशील बहनों के चरणों में प्रणाम है, बहनें मेरे लिए सब कुछ है।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के आशीर्वाद से तेजी से हो रहा विकास कार्य: CM डॉ मोहन बोले- रक्षा-सूत्र केवल धागा नहीं, लाडली बहनों की रक्षा-सहयोग और स्वप्नों को साकार करने का संकल्प है
निवेशक हमारे प्रदेश के प्रति आकर्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन के कपड़ा मिलो से पहले में 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलता था, वर्तमान में 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है और आने वाले समय में यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधे उज्जैन में आ रहे हैं। निवेशक हमारे प्रदेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं, निवेश कर रहे हैं हमें रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। यह देश-विदेश में हमारे लिए सम्मान की बात है।
मुख्यमंत्री बोले- बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात है
सीएम डॉ मोहन ने कहा कि बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात है। त्यौहारों का राजा रक्षाबंधन है, इस त्यौहार में बहने अपने भाइयों के लिए सब कुछ निछावर कर देती है। प्यार, सम्मान, दुलार और दूसरे परिवार में जाकर उनका सम्मान भी बढ़ाती है। हम सभी बहनों को इस बात का भी ध्यान रखना है कि यह कंपनी लगातार कार्य करती रहे और इस कंपनी में अपने समर्पण के साथ काम करें। इस कंपनी से हमें रोजगार मिलता है जीवन यापन का साधन मिल रहा है तो हमें भी समर्पण के साथ काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP के सांसद का ‘Operation Sindoor’, रक्षा बंधन पर बहनों को शगुन में देंगे हेलमेट, भाइयों से की ये अपील
बहनों ने बांधी राखी तिलक भी लगाया, CM ने दिए उपहार
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार इस कंपनी की बहनों को 5 हजार रुपये प्रदान कर रही है ऐसी भी और कई योजनाएं मध्यप्रदेश सरकार की ओर चलाई जा रही है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश सरकार और बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत है। कंपनी की बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी और तिलक लगाया। वहीं सीएम ने बहनों को उपहार दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें