झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) कोयलांचल में क्राइम ऑपरेट कर रहे है. प्रिंस खान गैंग (Prince Khan Gang) के 6 गुर्गो को SIT की टीम ने गिरफ्तार किया है. एसआईटी ने इनके पास से तीन पिस्टल, 16 कारतूस, एक कार, एक बाइक और सात मोबाइल बरामद किया है. गुर्गो ने गैंगस्टर प्रिंस खान के कई राज उगले है. गैंगस्टर पिछले 3 साल से दुबई (Dubai) में छुपकर बैठा है. झारखंड पुलिस के आग्रह पर उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.

कांस्टेबल का खूनी खेल: पत्नी की गोली मारकर हत्या की, बेटे समेत सास और साले पर भी किया जानलेवा हमला, तीनों जिंदगी और मौत से लड़ रहे


दुबई में बैठकर धनबाद कोयलांचल में क्राइम का सबसे बड़े नेटवर्क चला रहा है. झारखंड पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रिंस गिरोह के छह सदस्यों की गिरफ्तारी से कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा हुआ है.

कंडोम में पेट्रोल भरकर जानलेवा हमला, सीमेंट ब्लॉक से तोड़ी कार की विंडशील्ड, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

एसआईटी ने इन्हे धनबाद के केंदुआडीह, कतरास और धनबाद बस स्टैंड के पास छापेमारी कर अरेस्ट किया है. ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. अपराधियों में गणेश गुप्ता, सागर कुमार मल्लाह उर्फ बिट्टू, राजेश कुमार बधावन, अजय कुमार सिंह, प्रियेश सिंह और करण सिंह शामिल हैं.

Annamalai Protest: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अर्धनग्न होकर खुद पर बरसाए कोड़े, अन्ना यूनिवर्सिटी रेप मामले में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

कई घटनाओं में थे शामिल

इन अपराधियों में गणेश गुप्ता प्रिंस खान का सबसे खास है. वह प्रिंस खान के इशारे पर गिरोह के बाकी सदस्यों को बताता था कि किस व्यक्ति से रंगदारी वसूलनी है और कहां फायरिंग करनी है. गणेश हथियारों का भी इंतजाम करता था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी व फायरिंग समेत विभिन्न धाराओं में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं और यह जेल भी जा चुका है. इसके साथ गिरफ्तार अन्य अपराधियों पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह को छोड़कर बाकी सभी पहले भी जेल जा चुके हैं.

Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान से बदला लेने तालिबान ने बार्डर पर भेजे लड़ाके, पेशावर और क्वेटा में पाक आर्मी तैनात, कभी भी शुरू हो सकती है जंग

अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना अंतर्गत कुर्मीडीह में सीमेंट व्यवसायी चेतन महतो पर फायरिंग, 2 दिसंबर को तेतुलमारी थाना अंतर्गत रेलवे साइडिंग में फायरिंग तथा 19 दिसंबर को बलियापुर थाना अंतर्गत मार्शलिंग यार्ड में काम कर रहे मजदूर गोली मारने की वारदात में शामिल थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m