रायपुर। कांकेर के दुगूकोंडल इलाके में आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया की हत्या की जांच अब SIT करेगी. राज्य सरकार ने जांच के लिए शुक्रवार को SIT का गठन किया है. कांकेर एसपी केएल ध्रुव को एसआईटी का चीफ बनाया गया है. उनके अलावा एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर, अमोलक सिंह ढिल्लो, रामनारायण ध्रुव सहित तीन हवलदारों को भी शामिल किया गया है.
आपको बता दें आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं इस मामले को लेकर राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया गया था. आरएसएस ने रायपुर में हत्या के विरोध में रैली निकाली थी. जिसमें संघ पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत भाजपा के तमाम विधायक व पदाधिकारी शामिल हुए थे.