लखनऊ. निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी माने जाने वाले निकांत जैन से एसआईटी जेल में पूछताछ करेगी. शासन से प्रगति पूछे जाने पर एसआईटी ने अपनी जांच तेज कर दी है. कोर्ट ने भी धीमी जांच पर नाराजगी जताई थी. जिसके बाद ये टीम ने ये कदम उठाया है. कोर्ट ने निकांत जैन की रिमांड अस्वीकार कर दी थी. इधर एसआईटी ने गोमती नगर स्थित निकांत का दफ्तर खंगाला था. अब एसआईटी (SIT) बड़े पैमाने पर लेनदेन के मिले दस्तावेज के मामले में निकांत से पूछताछ करेगी.

बता दें कि बीते महीने विजिलेंस ने इस मामले में इन्वेस्ट यूपी के निलंबित सीईओ अभिषेक प्रकाश के बेहद करीबी निकांत जैन के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) का ब्योरा लिया था. साथ ही पुलिस से निकांत जैन की इन्ट्रोगेशन रिपोर्ट भी मांगी थी. इस मामले में 20 मार्च को गोमती नगर थाने में निकांत जैन के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इसके बाद निकांत को गिरफ्तार कर लिया गया था. निकांत पर इन्वेस्ट यूपी के एक अधिकारी के कहने पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था.

इसे भी पढ़ें : विजिलेंस के रेडार में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों की संपत्तियां, LDA से मांगा ब्योरा, रिकॉर्ड जमा करने के लिए दी इतने दिन की मोहलत

करीबियों पर भी शिकंजा

इतना ही नहीं इस मामले में निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन की पत्नी से भी पूछताछ चल रही है. निकांत जैन की पत्नी के खाते में कई लेनदेन मिलने के बाद पुलिस ने कई जानकारी जुटाई थी. निकांत जैन और भाई सुकांत जैन के दफ्तर से मिले दस्तावेजों की छानबीन की कार्रवाई भी हुई थी.