अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन में लगातार हो रही बारिश ने एक और जहां जनजीवन को प्रभावित कर रखा है, वहीं सीता तलाई स्थित झरनों को आकर्षण का केंद्र बना दिया है। नेशनल हाईवे 146 पर रायसेन बायपास स्थित सीता तलाई की पहाड़ी पर बने ये झरने अब लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं और बड़ी संख्या में पर्यटक इनका आनंद लेने आ रहे हैं।

लाठी चलाते दिखे बीजेपी विधायकः एक धार्मिक कार्यक्रम में अजय विश्नोई ने लाठी चालान का दिखाए करतब

रायसेन, विदिशा और भोपाल से आए पर्यटक सीता तलाई के झरनों की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सीता तलाई का पहाड़ी भगवान श्री राम से जुड़ी हुई है, क्योंकि जब श्री राम वनवास के दौरान यहां रुके थे, तब मां सीता के चरण इस पहाड़ी पर पड़ गए थे। इसी कारण इसे सीता तलाई नाम दिया गया।

पैर फिसलने से कुएं में गिरे युवक की मौतः एसडीआरएफ टीम की मदद से शव निकाला बाहर

स्थानीय निवासी कपिल धाकड़ का कहना है कि रायसेन पहाड़ों की नगरी है और इसके पहाड़ों की सुंदरता अद्वितीय है। सीता तलाई के झरने लोगों का मन मोह रहे हैं, और यहां बड़ी संख्या में लोग नहाने आ रहे हैं। विदिशा से आए कैलाश धाकड़ ने टिप्पणी की कि सीता तलाई की पहाड़ी मिनी पचमढ़ी बनती जा रही है, और इसकी सुंदरता और झरने पर्यटकों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m