सरोज कुमार गुप्ता/ सीतामढ़ी। जिले के एनएच-227 स्थित सुरसंड–भिट्ठामोड़ मार्ग पर शुक्रवार को एक भयावह दुर्घटना हो गई, जब एक बस और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरब दिशा में जा रही बस घूमकर पश्चिम की ओर मुड़ गई। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह जाम होकर एक-दूसरे में धंस गया, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
यात्री फंसे, चीख-पुकार और अफरातफरी
दुर्घटना के बाद बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें निकालना काफी मुश्किल साबित हो रहा था। आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पीएसआई अभिजीत सिंह, पीएसआई राजीव कुमार पांडे, भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और एसएसबी जवान मौके पर पहुंच गए।
जेसीबी से निकाले गए दोनों चालकों के शव
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह मलबे की तरह एक-दूसरे में धंस गया था, जिससे दोनों वाहनों के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकालने के लिए पुलिस ने जेसीबी मंगाई और काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
यातायात घंटों रहा बाधित
घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। बाद में दो जेसीबी की मदद से सड़क को साफ कर यातायात बहाल किया गया। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



