Sitamarhi News: सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस ने कालिया डॉन गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. तिहाड़ जेल में बंद उत्तर बिहार का कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया डॉन गैंग का शार्प शूटर व जिला पुलिस की टॉप-10 की सूची में शामिल अपराधी विजय झा अरेस्ट हुआ है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.

कांड कर नेपाल भाग जाता था विजय

अपराधी विजय झा को डुमरा थाना क्षेत्र के बेरवास मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस भी बरामद हुआ है. विजय झा पुनौरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-सात का रहने वाला है. सीतामढ़ी के अलावा मुजफ्फरपुर और शिवहर पुलिस करीब साढ़े तीन साल से इसकी तलाश कर रही थी. एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि, यह कांड को अंजाम देने के बाद नेपाल चला जाता था.

जून 2021 में हुई थी कातिब की हत्या

बता दें कि गिरफ्तार हुआ आरोपी विजय झा कातिब नंद किशोर हत्याकांड में वांछित था. चार करोड़ की जमीन डिलींग में बाधा बन रहे कातिब की 3 जून 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के कुछ दिनों बाद ही हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था, इसमें शामिल विजय अभी तक फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- नए साल पर करनी थी शराब की डिलीवरी, उससे पहले पुलिस ने बिगाड़ दिया खेल, पूर्व जिला परिषद की बेटी समेत 3 लोग गिरफ्तार