अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में बुधवार को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पति कुंड स्थल पर दक्षिण भारत के प्रमुख संतों की प्रतिमाओं के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ प्रभु श्री राम की नगरी श्री अयोध्या धाम स्थित बृहस्पति कुंड स्थल पर दक्षिण भारत के प्रमुख संतों की प्रतिमाओं का अनावरण किया.

योगी ने कहा कि पूज्य संत त्यागराज महास्वामी, पुरंदर दास महास्वामी और अरुणाचल कवि महास्वामी जी ने दक्षिण भारत में 15वीं से 18वीं सदी तक श्री राम भक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया था. इस अवसर पर तीनों पूज्य संतों को नमन और उनके अनुयायियों को हार्दिक बधाई एवं कार्यक्रम में पधारे महानुभावों का अभिनंदन.

अपने संबोधन में योगी ने Next Gen GST रिफॉर्म की घोषणा के लिए केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री सीतारमण का उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने 140 करोड़ की आबादी को भारी राहत दी है. लोगों के मन में एक नया उत्साह है. आज यूपी में उनका आगमन हुआ है, मैं यूपीवासियों की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करता हूं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब श्री राम जन्मभूमि के लिए आंदोलन चल रहा था, तो जितना उत्साह श्री अयोध्या धाम में था उतना ही उत्साह तमिलनाडु के अंदर भी हमें देखने को मिलता था. आज श्री राम जन्मभूमि के चार प्रमुख द्वार, पूज्य संतों के नाम पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा समर्पित किए जा रहे हैं.