Motion Sickness: कभी कभी ऐसा होता है जब आप सफर में जाते हो या कार या बस के अंदर बैठते हो तो अपने आप घुटन या सर दर्द होने लगता है। किसी किसी को सफर के दौरान उलटी जैसा या जी मिचलाना भी होने लगता है।
इसकी वजह से कुछ लोग कार में बैठकर दूर नहीं जा पाते।सफर के दौरान बैग में कुछ ऐसी चीजे रखें जो उल्टी और चक्कर जैसी समस्या के दौरान आपके काम आ सके। ध्यान रहे कि जब जाएं तो इन चीज़ों का सेवन करलें या करते रहे. इन चीज़ों को साथ लेने से आपका सफर यादगार रहेगा.
पुदीना
पुदीने का रस या पुदीने की चाय पीने से ये समस्या भी दूर होती है। सफर के दौरान पुदीने की कैंडी या चाय का सेवन कर सकते हैं।
नींबू
नींबू सेहत पर अच्छा और पॉजिटिव असर एक तरह से डालता है। जब भी आप बेचैनी महसूस हो तो नींबू के रस को नमक और पानी के साथ मिक्स करके पिएं, इससे तुरंत राहत मिल जाएगी।
केला
अगर आपका जी ज्यादा मिचला रहा है तो केला जरूर खाएं, इसे बैग में कैरी करना भी बेहद आसान है और वोमिटिंग की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।सफर के दौरान केला खाना आपका जी मिचलाना या वोमिट आना बंद हो जायेगा।
अदरक
सफर के दौरान अपने साथ अदरक जरूर रखें क्योंकि ये उलटी और जी मिचलाने की परेशानी से निजात दिलाने के काम आता है।आप अदरक की कैंडी, जिंजर टी पैक कर सकते हैं, या कहीं रुक कर अदरक वाली चाय का सेवन करें।
मुलेठी से होगा फायदा
अगर आपके मुंह में अधिक लार बन रही है या फिर उल्टी आ रही है तो आप मुलेठी को भी चूस सकती हैं। इससे भी मोशन सिकनेस कम हो जाती है।अगर आप लंबे सफर पर जा रही हैं तो घर से मुलेठी को उबालकर उसका पानी साथ में ले जाएं और थोड़ी-थोड़ी देर में उसे पीती रहें। इससे भी आपको मोशन सिकनेस नहीं होगी।
लौंग और तुलसी
उल्टी और घबराहट से बचने के लिए भुनी लौंग खा सकते हैं। सफर के दौरान तुलसी के पत्ते चबाना भी अच्छा उपाय है। एक बॉटल में नींबू-पुदीने का पानी अपने साथ रखें और जी मचलाने पर एक पके नींबू को छीलकर उसे सूंघ सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत