सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में फिर कोरोना बम फूटा है. रायपुर में आज 45 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें 29 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 6 पुलिस वाले, 2 इंटर स्टेट, 7 आम व्यक्ति व 1 हेल्थ वर्कर पॉजिटिव मिले हैं. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. नए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है.

जानकारी के मुताबिक, पुराने पुलिस मुख्यालय का आरक्षक, एक हेल्थ वर्कर, कबाड़ व्यापारी, एक छात्र, एक बिजली मिस्त्री, एक पेंटर, और एक रेलव काउंटर के संपर्क में आने वाले एक और कर्मचारी, आंगनबाड़ी से जुड़ी महिला कर्मी भी संक्रमित मिली है. रायपुर के रामेश्वर नगर से 5, नया रायपुर से 1, शांति नगर, दलदल सिवनी, मोवा, मौलश्री नगर, स्टेशन रोड, होटल, न्यू शांति नगर, सड्डू से कोरोना संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि राजधानी में अब तक कुल 491 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमे से 233 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राजधानी में अब 258 सक्रिय मरीज है. कोरोना से रायपुर में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.