लखनऊ. संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. यह मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष ने मणिपुर पर प्रधानमंत्री से जबाव मांगा है. मानसून सत्र का दोनों दिन हंगामें से घिरा रहा, जिस वजह से कोई कार्य नहीं हो पाया. बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने संसद में हंगामें और मणिपुर के हालात को देखते हुए समस्या का हल ढूंढने को कहा है.

मायावती ने ट्टीट करते हुए कहा कि “मणिपुर के हालात लगातार गंभीर व चिन्ताजक बने रहने के कारण इसका दुष्प्रभाव व पलायन पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक, जिसको लेकर संसद में चर्चा नहीं हो पाने से स्थिति विषम. शान्ति की बहाली, लोगों की सुरक्षा व उनके जख्मों पर मरहम लगाकर क्षेत्र में जनजीवन सामान्य बनाना जरूरी.”

इसे भी पढ़ें – मणिपुर की घटना को लेकर मायावती का ट्वीट, कहा- संसद में इस घटना पर सार्थक चर्चा हो

बसपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए आगे कहा कि “मणिपुर पर चर्चा पर सहमति के बावजूद संसद के चालू सत्र के पहले दो दिन का समय नियम विवाद को लेकर बर्बाद हो जाना दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण. सरकार-विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप व एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय समस्या का हल ढूंढने का सामूहिक प्रयास करें. मणिपुर पर चर्चा व सरकारी वक्तव्य जरूरी.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक