दिल्ली। कोरोना एक बार फिर से तेजी पकड़ रहा है। जिसके चलते राज्य सरकारें भीड़ नियंत्रित करने को लेकर धड़ाधड़ फैसले ले रही हैं।
अहमदाबाद में गुजरात सरकार ने सत्तावन घंटे के कर्फ्यू का ऐलान किया तो महाराष्ट्र सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि मुंबई कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित शहरों में रहा है। अब सरकार ने फिर से कोरोना के मामलों में तेजी के मद्देनजर यह फैसला लिया है। अभी महाराष्ट्र सरकार ने 23 नवंबर से सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था लेकिन अब मुंबई में कोई भी स्कूल इस साल नहीं खुलेगा।