दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। इस संक्रमण के चलते कई शहरों में हालात भयावह हो गए हैं। देश के साइबर हब बैंगलुरू में भी कोरोना के चलते हालात बेहद भयावह हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कोरोना ने भारी तबाही मचाई है। इस महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्य में 1250 मौतें कोरोना वायरस के चलते हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या बैंगलुरू में है। इसके चलते हालात यह है कि अब इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को किलोमीटर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। दरअसल, शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतार में खड़ी होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं। जिससे शव दाहगृह के बाहर गाड़ियों की किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
इन एम्बुलेंस को तब तक इंतजार करना पड़ता है जब तक शवदाहगृह के अधिकारी एक शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करते हैं। कड़े प्रोटोकॉल फालो करने के चलते अंतिम संस्कार में भी काफी वक्त लग रहा है। जिससे इस महामारी के दौर में मरीजों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। बेंगलुरु में लगातार कोरोना से संक्रमित होने वालों और इससे मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।