कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के छोटी ओमती इलाके में दो गुटों में हुए टकराव और पथराव से बिगड़े हालात सामान्य होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुरुवार की रात काम से घर लौट रहे युवक पर तीन युवकों ने बमबाजी कर दी जिसके बाद एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए। सैकड़ों की तादाद में नाराज लोग जुलूस की शक्ल में ओमती थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने थाना परिसर में धरना दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।
दरअसल ओमती थाना इलाके के भरतीपुर और छोटी ओमती क्षेत्र में रविवार की रात दो गुट आमने-सामने आ गए थे, हालात इस कदर बिगड़े थे कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर न केवल पथराव शुरू कर दिया था बल्कि कई गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही आगजनी की कोशिश भी कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा और उपद्रव की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था और इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर हालातो को सामान्य करने की कवायद की जा रही थी, इसी बीच गुरुवार की रात एक युवक जब अपने काम से कर लौट रहा था तभी दोपहिया वाहन पर आए तीन युवकों ने उसे पर बम चला दिए।
इलाके में फोर्स की तैनाती
इस घटना से उड़िया मोहल्ला इलाके में रहने वाले सैकड़ो लोग एक बार फिर सड़कों पर उतर आए और ओमती थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पुलिस पर ढिलाई बरतने के आरोप लगाने लगे। पुलिस ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। फिलहाल पुलिस ने इलाके में फोर्स की तैनाती कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं दूसरे पक्ष के नाराज लोगों का कहना है कि पुलिस उनकी नहीं सुन रही है।
बाल सम्प्रेक्षण गृह से फिर भागे 5 बाल अपचारीः टॉयलेट की दीवार में छेद कर हुए फरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक