Bihar Flood: बिहार में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे पटना जिले के मनेर, दानापुर, पटना सदर, बाढ़ और मोकामा प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं और लोग सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।
प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए 35 नावें लगाई गई हैं। सभी सीओ, बीडीओ और एसडीओ को अलर्ट पर रखा गया है।
जिलाधिकारी ने किया दौरा
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बुधवार को दीघा पाटीपुल, मीनार घाट, कुर्जी बिंदटोली घाट जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभावित लोगों से मिलकर बातचीत भी की।
तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
गंगा नदी का जलस्तर लगातार प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में गांधीघाट का जलस्तर 49.57 मीटर से 49.87 मीटर, दीघाघाट का 50.81 मीटर से 51.10 मीटर, मनेर का 52.74 मीटर से 52.99 मीटर, हाथीदह का 42.48 मीटर से 42.74 मीटर, कोईलवर (सोन नदी) का 53.01 मीटर से 53.51 मीटर जलस्तर बढ़ा है। निचले इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है और कई गांव पूरी तरह डूब चुके हैं। बाढ़ से जहां, कई सड़कें जलमग्न हो गई, तो वहीं कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
राहत के लिए 11 विशेष टीमों का गठन
प्रशासन ने राहत कार्य के लिए 11 टीमों का गठन किया है, जिनमें एसडीएम, डीएसपी, सीओ और थाना प्रभारी शामिल हैं। ये टीमें जरूरतमंदों तक तुरंत राहत सामग्री पहुंचा रही हैं। इसके साथ ही तीन राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां पर सामुदायिक रसोई, प्राथमिक इलाज और पशुओं के लिए चारा की भी व्यवस्था की गई है। बाढ़ और मोकामा में भी सामुदायिक रसोई चालू है।
दानापुर में भी हालात बिगड़े
दानापुर के दियारा क्षेत्र में लोग अपने मवेशियों और जरूरी सामान के साथ ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। कुछ लोगों ने बलदेव इंटर स्कूल में शरण ली है, जबकि कुछ रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों को लगातार क्षेत्र में घूमते रहने और बोट में ओवरलोडिंग न होने देने का सख्त निर्देश दिया है। जरूरत पड़ने पर नावों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
प्रशासन ने जारी किया संपर्क नंबर
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की आपात स्थिति में जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2210118 पर संपर्क करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि राहत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह-सुबह बिहार के शिक्षकों को दी Good News, ट्रांसफर को लेकर दिया ये बड़ा निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें