Siwan Triple Murder: बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सिवान जिले से सामने आया है, जहां आज शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 3 लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला मलमलिया थाना क्षेत्र के कौड़िया पुल के पास का है। इस सनसनीखेज वारदात में पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
अपराधियों ने 6 लोगों को मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद अपराधियों ने पुल के पास खड़े लोगों पर अचानक गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में 6 लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान 3 लोगों मुन्ना सिंह, कन्हैया कुमार और रोहित कुमार की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबार
घटना की सूचना मिलते ही मलमलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। भगवानपुर थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि, यह गोलीबारी आपसी वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाद ‘बाबा चिमनी’ नामक संपत्ति को लेकर चल रहा था। इसी तनातनी के बीच शुक्रवार को कौड़िया पुल पर मौजूद लोगों को निशाना बनाया गया।
शटर गिराकर भागने लगे दुकानदार
हमले के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाजारों में दुकानदार शटर गिराकर भागने लगे और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं लोगों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
घटना पर तेजस्वी का बयान
घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘सिवान में 6 लोगों को मारी गोली! 3 की मौक़ा ए वारदात पर मौत! अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि व्यवस्था ध्वस्त!’
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने गोली मारकर की प्रेमिका की हत्या, फिर खुद…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें