कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अक्सर लोगों को स्टाइलिश दो पहिया और लग्जरी चार पहिया वाहन की सवारी करने का काफी शौक होता है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इन दोनों खास चीजों को छोड़कर कोई सांड की सवारी करना पसंद करेगा। जी हां ग्वालियर में एक शराबी ने नशे की हालत में सांड पर सवारी करने का कारनामा कर डाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामना सड़क किनारे खड़े सांड से हो गया
दरअसल यह मामला शहर के कुम्हरपुरा इलाके का है, जहां शनिवार सुबह एक युवक ने पहले पास की देशी कलारी से जमकर शराब पी और फिर नशे की हालत में आगे की ओर बढ़ गया, इसी बीच अचानक उसका आमना सामना सड़क किनारे खड़े सांड से हो गया। नशे की हालत में शराबी उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन सांड ने उसे अपने ऊपर सवार होने नहीं दिया। शराबी इसके बाद नहीं रुका, पहले उसने सांड के सामने अपने दोनों हाथ जोड़े, उसके पैर छुए, उसके माथे से अपना माथा मिलकर प्रार्थना की, पीठ पर सवार होने दे।
काफी देर तक सांड के ऊपर बैठा रहा
इसके बावजूद भी जब उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई, तो वह सांड से सीधे आमने-सामने के मुकाबले के लिए डटकर खड़ा हो गया। सांड के सींग पकड़कर उससे लड़ाई करने लगा।आखिरकार शराबी और सांड के बीच आधा घंटे तक बीच सड़क पर जद्दोजहद चलती रही, जिसके बाद शराबी सांड की पीठ पर सवार हो गया और काफी देर तक उसके ऊपर बैठा रहा। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग घटना पर खूब ठहाके लगा कह रहे है कि 06 पैग अंदर और शराबी बन गया सिकन्दर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


