रायपुर- कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ से एक और राहत भरी खबर सामने आई है. एम्स रायपुर में भर्ती छह संक्रमित मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में अब एक्टिव केसेज की संख्या केवल दस हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है.
डिस्चार्ज किए गए सभी मरीज दुर्ग के हैं. बीते रविवार को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इन्हें एम्स लाया गया था. इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई थी. बताया गया था कि हैदराबाद में मजदूरी करने के बाद इनकी राज्य वापसी हुई थी. सभी को क्वारंटाइन में रखा गया था.
बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य महकमे के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 24 हजार 506 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है, इनमें से 23326 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. फिलहाल 1121 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है.