प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा। कोतवाली पुलिस ने देर रात की छापामार कार्रवाई कर रमन नगर के बंद कमरे में जुआ खेलते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सहित 6 पटवारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : चौकी के सामने नशे में लड़खड़ाते एएसआई और आरक्षक की लोगों ने की पिटाई…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमन नगर स्थित रवि राठौर के घर के भीतर जुआ खेला जा रहा था. पकड़े गए जुआरियों में, राजस्व पटवारी संघ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे, हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और पटवारी का निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल है. फड़ से नकद 40,200 रुपए, 52 पत्तियां, 6 मोबाइल, 2 कार, 2 स्कूटी सहित लगभग 20 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है.