Six people burnt alive: 6 लोगों के जिंदा जलने का LIVE VIDEO सामने आया है। जिसने भी यह वीडियो देखा उसका कलेजा फट पड़ा। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे (Hyderabad-Vijayawada Highway) पर बुधवार (15 मई) तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जिंदा जलकर (six people burnt alive)मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर हो गई। हादसे के समय बस में 38 से ज्यादा लोग सवार थे।
टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। इस भीषण टक्कर से बस और ट्रक में आग गई। जैसे-तैसे 32 लोग बस से बाहर निकल गए। वहीं 6 लोग बस में ही फंस गए और आग की लपटों में घिर गए। जिसकी वजह से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई।
Threat to bomb Tihar Jail: तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए। . एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए भी देखा गया है। दावा किया गया है कि लोग बापटला से वोट डालकर लौट रहे थे।
बस में सवार थे 42 लोग
दरअसल, एक प्राइवेट बस बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर चिलकलुरिपेट मंडल के पास बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसे के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. घायलों ने बताया कि बस में हादसे के वक्त 42 लोग सवार थे। हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में ट्रक और बस ड्राइवर की मौत हो गई। बस में सवार चार अन्य लोगों को भी जान गंवानी पड़ी।
‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे
जान गंवाने वालों में 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की जानकारी भी सामने आई है। मारे गए लोग बापटला जिले के ही रहने वाले हैं. मृतकों में 35 वर्षीय बस ड्राइवर अंजी, 65 वर्षीय उप्पगुंडुर काशी, 55 वर्षीय उप्पगुंडुर लक्ष्मी और 8 वर्षीय मुप्पाराजू ख्याती साश्री नाम की बच्ची शामिल है. बाकी के दो लोगों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक