कुमार इंदर, जबलपुर। हर साल की तरह इस साल भी गांधी जयंती के मौके पर जबलपुर केंद्रीय जेल से 6 बंदियों को रिहा किया गया। सभी 6 बंदी 14 साल की जेल काट चुके थे। नियम अनुसार उनके अच्छे व्यवहार और बर्ताव को देखते हुए उनकी बची हुई आजीवन कारावास की सजा को माफ करते हुए 14 साल बाद इन्हें रिहा कर दिया गया। सभी 6 बंदी जबलपुर, सिवनी और कटनी के रहने वाले हैं।

गांधी जयंतीः सीएम डॉ मोहन ने पुष्पांजलि अर्पित की, पीसीसी चीफ ने किया माल्यार्पण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

आजीवन कारावास की सजा

बता दें की साल में 5 अवसर पर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों को अच्छे व्यवहार के चलते छोड़ा जाता है, जिसमें 26 जनवरी, 15 अगस्त, अंबेडकर जयंती, गांधी जयंती और आदिवासी जनजाति गौरव दिवस शामिल है।

साधु संतों ने 1857 की क्रांति के अस्त्र-शस्त्र का किया पूजनः रानी लक्ष्मीबाई की शहादत स्थल पर दी सलामी

जेल के अंदर अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण

जेल से रिहा किए गए बंदी जेल से छूटकर अपना खुद का रोजगार, धंधा कर सके इसके लिए उन्हें जेल के अंदर अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। जानकारी मदन कमलेश, उप जेल अधीक्षक, जबलपुर सेंटल जेल ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H