स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को कौन नहीं जानता है, युवराज सिंह वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने कमाल के खेल से वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, युवराज सिंह वो खिलाड़ी हैं जो साल 2011 के टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान दिया था और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, युवी वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंद में 6 सिक्सर जड़ दिए थे.
युवराज सिंह ने टीम इंडिया से खेलते हुए कई यादगार पारियां खेलीं, जिसे लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है, हलांकि युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्य़ास ले yलिया था, लेकिन अब वो सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर से अब क्रिकेट में दोबारा वापसी की राह पर हैं, युवराज सिंह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं दरअसल उनके संन्यास के बाद पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली ने उनसे अपने प्रदेश से खेलने की बात कही थी और युवराज पंजाब की ओर से खेलने के लिए तैयार भी हो गए थे और ऐसे में अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में युवराज सिंह को पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई राष्ट्रीय चैंपियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 10 जनवरी से करने की सोच रहा है इसके आयोजन स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी टूर्नामेंट जैव सुरक्षित माहौल में खेले जाएंगे.