अमेरिका के सबसे बड़े यौन अपराधियों में से एक जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को अब रिलीज किया जाने लगा है। हालांकि, अब जस्टिस डिपार्टमेंट की वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़ी कम से कम 16 फायलें गाइब हो गईं हैं। कुछ फाइलें जो शुक्रवार को तो वेबसाइट पर थीं लेकिन शनिवार को ये गायब हो गईं। जो फाइलें गायब हुईं हैं, उनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है। गायब हुईं तस्वीरों में ट्रंप की वह तस्वीर थी, जिसमें उनके साथ मेलानिया, एपस्टीन और उसकी सहयोग घिसलेन मैक्सवेल थी। जस्टिस डिपार्टमेंट ने इन फाइलों के हटने को लेकर अब तक कोई सफाई नहीं दी है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फाइलें जानबूझकर हटाई गईं या तकनीकी गलती के कारण गायब हुईं। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं।
बिना किसी स्पष्टीकरण के इन फाइलों को वेबसाइट से हटा देने के बाद कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं। डेमोक्रेट्स की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने X पर एक पोस्ट में ट्रंप की गायब तस्वीर की ओर इशारा करते हुए लिखा, ‘और क्या छिपाया जा रहा है? सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कई पीड़ितों के FBI इंटरव्यू और न्याय विभाग के फैसले की कॉपी जहां एपस्टीन को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों के बजाय सिर्फ छोटे राज्य स्तर के अपराध में सजा दिलाने का फैसला किया गया था, वे जारी नहीं किए गए।
एपस्टीन से जुड़ीं सारी फाइलों को 19 दिसंबर तक जारी किया जाना था लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट का कहना है कि वह रिकॉर्ड को धीरे-धीरे जारी करेगा। उसने दलील दी है कि पीड़िताओं के नाम और दूसरी पहचान की जानकारी छिपाने में लंबा समय लग रहा है। एक 119 पेज का दस्तावेज पूरी तरह काला कर दिया गया था। न्याय विभाग ने कहा कि लाखों पेज के रिकॉर्ड्स हैं और पीड़ितों की पहचान छिपाने में समय लग रहा है, इसलिए दस्तावेज धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे।
एक पीड़ित मरीना लार्सेडा ने कहा, “फोटो ज्यादातर बेकार हैं। हमें धोखा दिया गया है। हम इंतजार कर रहे थे कि सरकार जिन्हें बचा रही है उनके नाम सामने आए।’ ट्रम्प ने हमेशा एपस्टीन के अपराधों से किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और उनके खिलाफ इस मामले में कोई आरोप दर्ज नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


