नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 12 मई को सात राज्यों में 59 सीटों के लिए होने वाले मतदान की तैयारी पूरी हो गई है. इसमें राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों के अलावा बिहार की 8 सीट, हरियाणा की 10 , झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 सीट शामिल है. मतदान के लिए दलों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. बीते चरणों की तरह छठवें चरण में भी बड़ी संख्या में मतदान की उम्मीद की जा रही है.

छठवें चरण में राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट चुनाव हो रहा है, जहां भाजपा का मुकाबला कांग्रेस के अलाव आप पार्टी से है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया कि दिल्ली के 13819 पोलिंग बूथ पर सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी. इनमें 450 संवेदनशील और 16 अति संवेदनशील बूथ हैं. सुरक्षा के लिए पोलिंग बूथ पर 61 हज़ार पुलिसकर्मी, 47 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 1300 होमगार्ड तैनात रहेंगे.

बुआ-बबुआ की अस्तित्व की लड़ाई

वहीं उत्तर प्रदेश में छठवें चरण में 16 जिलों के 14 सीटों में चुनाव होंगे. इसमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद , अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट शामिल है, जहां से 177 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने बताया कि छठवें चरण में 2,57,71,245 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान केन्द्रों की संख्या 16,998 और मतदेय स्थलों की संख्या 29,076 है. इसमें 4,995 संवेदनशील मतदेय स्थल हैं.

भगवा बनाम भगवा हो रहा मुकाबला 

छठवें चरण में मध्यप्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें साध्वी प्रज्ञा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबले की वजह से हाई प्रोफाइल हो गई भोपाल संसदीय क्षेत्र के अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा और राजगढ़ क्षेत्र शामिल है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने इन 8 सीटों में से 7 पर अपना कब्जा जमाया था. कांग्रेस को यहां से सिर्फ एक सीट गुना-शिवपुरी पर जीत मिली थी.

मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की सुविधा

वहीं छठवें चरण में बिहार में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में मतदान होगा. इन सीटों पर 127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 38 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. नक्सल प्रभावित होने के कारण रामनगर और वाल्मीकि नगर, मीनापुर, साहेबगंज और पारू विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा, बाकी क्षेत्रों में शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे. मतदान के लिए 96 हजार कर्मी और 2576 माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे. 282 जगह वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.

एनडीए बनाम यूपीए हुआ मुकाबला

झारखंड में गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम क्षेत्र में मतदान होगा. इसमें सबसे रोचक मुकाबला धनबाद में होने जा रहा है, जहां भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए कीर्ति आजाद का मुकाबला वर्तमान में सांसद भाजपा के पशुपतिनाथ सिंह से है. गिरिडीह में बतौर एनडीए प्रत्याशी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के चंद्रप्रकाश चौधरी का मुकाबला यूपीए के प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो से है. जमशेदपुर में भाजपा के बिद्युत बरन महतो का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी झामुमो के चंपाई सोरेन से है. वहीं एससी के लिए आरक्षित सिंहभूम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा का मुकालबा कांग्रेस की गीता कोड़ा से है.

सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती

छठवें चरण में पश्चिम बंगाल में 8 सीटों में कायदे से भाजपा और ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा. इसमें नक्सल प्रभावित अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित झारग्राम क्षेत्र के अलावा तामलुक, कांति, घाटल, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, विष्णुपुर शामिल है. इन संसदीय क्षेत्रों में 1,33,69,749 मतदाता भाजपा, टीएमसी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार, निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरे 15,428 मतदान केंद्रों में 770 केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा.

भाजपा को साख बचाने की चिंता

इसके अलावा छठवें चरण में हरियाणा की 10 संसदीय क्षेत्र – अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद में चुनाव होगा. यहां भी मुकाबला भाजपा बनाम कांग्रेस और स्थानीय दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और इनेलो से अलग होकर बनी जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों की 95 कंपनियां तैनात रहेगी.