मगरलोड। मगरलोड से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिपली में पांच लोगों को जंगली सियार ने हमला कर घायल कर दिया है. हमले में 3 महिलाएं, दो पुरुष घायल हुए हैं. पुरुषों के कान व गाल को व दो महिलाओं के पूरे चेहरों पर प्राणघातक हमला किया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में भर्ती कराया गया है, जिममें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, घसनीन बाई (60 वर्ष) के चेहरे को जख्मी कर दिया है. सियार ने उसके नाक एवं पूरे चेहरे को नोंच डाला है. जिसके कारण नाक एवं मुंह का भाग पूरी तरह लहूलुहान हो चुका है. उसकी बहू नमिन बाई पर भी हमला कर मुंह को जख्मी कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि सास-बहू नाले के समीप बाड़ी में सब्जी तोड़ रही थी. तभी अचानक जंगली सियार पीछे से आया और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

वहीं रोजगार गारंटी योजना का निरीक्षण करने गए उपसरपंच लीलाराम साहू पर भी सियार ने हमला कर दिया. उपसरपंच के कान को जख्मी पहुंचाया है. वहीं ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो दो सियार घटना स्थल पर थे.

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों का बयान लिया. फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. घायलों के इलाज में जुट गए हैं.