रायपुर। बिल्हा से कांग्रेस के विधायक सियाराम कौशिक को कांग्रेस की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है ।
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक दल से विरुद्ध जा कर सार्वजनिक बयानबाजी करने को पार्टी ने गंभीरता से लिया है और पार्टी के अनुशासन के खिलाफ माना है।
पार्टी ने नोटिस जारी कर उन्हें सदस्यता से निलंबित कर 7 दिनों के अंदर लिखित स्पस्टीकरण मांगा है। अगर इन 7 दिनों में कौशिक ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करने की बात कही गई है।