SJVN Ltd Share Price: इस साल कई शेयर मल्टीबैगर बन गए हैं और अपने निवेशकों के लिए आय का एक बड़ा स्रोत साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर बिजली कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का है, जिसने कुछ ही महीनों में अपने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है. अब कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर की कीमतों में लगातार तेजी फिर लौट आई है.
इतने करोड़ का ऑर्डर मिला
एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी एसजेवीएन लिमिटेड की सहायक कंपनी है। इसका सरकारी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौता है. सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिले इस काम के तहत एसजेवीआईएन लिमिटेड की सहायक कंपनी को 200 मेगावाट की क्षमता वाली ग्रिड कनेक्टेड पवन ऊर्जा परियोजना तैयार करनी है. पावर प्रोजेक्ट की लागत करीब 1400 करोड़ रुपये है.
यह अभी एक शेयर की कीमत है
ऑर्डर मिलने के बाद एसजेवीएन के शेयरों में हरियाली लौट आई. शुक्रवार को शेयर 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 76 रुपये पर बंद हुए. हालांकि, अभी यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से नीचे चल रहा है. इस स्टॉक ने सितंबर के तीसरे हफ्ते में 83.65 रुपये का नया 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर बनाया था. कुछ नरमी के बाद अब रफ्तार फिर लौट आई है.
6 महीने में हुई इतनी बढ़ोतरी
हालिया कमजोरी के कारण छोटी अवधि में एसजेवीएन लिमिटेड का रिटर्न खास नहीं रहा. एक महीने में इसकी कीमत सिर्फ 1.47 फीसदी और पांच दिन में 1.81 फीसदी बढ़ी है. वहीं 6 महीने के लिहाज से देखा जाए तो यह शेयर शानदार मल्टीबैगर साबित होता है. पिछले 6 महीने के हिसाब से यह स्टॉक फिलहाल 113 फीसदी से ज्यादा ऊपर है. यानी 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है.
कंपनी का बाज़ार पूंजीकरण
इस कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 29,910 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर 30.40 रुपये है. इसका पीई रेशियो 29.88 और डिविडेंड यील्ड 2.33 फीसदी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें