सत्यपाल राजपूत रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक जुलाई से स्कूलों को खोलने की चर्चा के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कोरोना संक्रमण और परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने की बात कही है.

वर्तमान में 19 हजार से ज्यादा स्कूल को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इन क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरे प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को 30 जून तक रखा गया है. लल्लूराम डॉट कॉम से बात में मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने की तारीख में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी, यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन पालकों को अपील डरने की नहीं है. जब भी स्कूल खोला जाएगा, पूरी सावधानी बरती जाएगी.

मंत्री टेकाम ने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा हुआ है. लेकिन 1 जुलाई से ही स्कूल खोलना तय नहीं है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए तारीख में आगे बढ़ोतरी भी हो सकती है. साथ ही उन्होंने इस शैक्षणिक सत्र से स्कूल संचालन व्यवस्था में भी बदलाव की बात कही है.