Doda Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किया है। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। इधऱ दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन प्रहार’ (operation prahar) शुरू हो गया है।

Nitish Kumar: चंद्रबाबू नायडू को आया नीतीश कुमार का फोन, जानिए क्या हुई बात, शपथ ग्रहण में नहीं आने पर उठ रहे थे सवाल

बता दे कि आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए चार दिन में चार बड़े आतंकी हमले किए। रियासी (Reasi) और कठुआ के बाद डोडा (Doda) में भी आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।

कुछ बड़ा होने वाला है…  CM योगी से मिलेंगे RSS चीफ Mohan Bhagwat, लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली मुलाकात, कहीं ये भविष्य की नींव तैयार करने…?

वहीं कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर कर जहन्नुम भेज दिया है। इस बीच राजौरी के नौशेरा में कुछ संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।

अरुणाचल में फिर भाजपा सरकारः तीसरी बार प्रदेश के CM बने पेमा खांडू, चाउना मीन फिर डिप्टी CM, 10 मंत्रियों ने भी ली शपथ

इस बीच डोडा में बुधवार शाम को आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया। आतंकियों ने यहां सुरक्षा गश्ती दल पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके साथ ही बीते तीन दिनों में इस इलाके में आतंकी हमले की ये चौथी घटना है। जम्मू कश्मीर ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है।  

Delhi Metro Dance Video: ‘तोहर पतली कमर, तोहर तिरछी नजर…’, दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों ने भोजपुरी गाने पर लगाए ठुमके

कठुआ हमले में दो आतंकियों को किया था ढेर

इसके बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस आए थे। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तको दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस जिले के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया था। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।

Ice Cream लवर्स सावधान! आइसक्रीम के अंदर से निकली इंसान की कटी उंगली, महिला ने ऑनलाइन किया था आर्डर

घटना के बारे में सिलसिलेवार जानकारी

 9 जून, शाम 6:15 बजे (रियासी, जम्मू)

मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्कैच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी।

Kathua Terrorist Attack: कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने भेजा जहन्नुम, गांव में घुसकर ताबड़तोड़ बरसाई थी गोलियां

तारीख: 12 जून, शाम 6-8 बजे के बीच (कठुआ, जम्मू)

पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया। दूसरा आतंकी गांव में छिपा। तलाश जारी। आतंकी हमले में एक जवान भी शहीद।

Kathua Terrorist Attack: कठुआ में आतंकी गांव में घुसे, पानी मांगा फिर जो दिखा उस पर बरसा दीं गोलियां, बड़ा सवाल- आखिर आम लोगों को निशाना क्यों बना रहे आतंकी?

तारीख: 12 जून, रात 12 से 1 बजे के बीच (डोडा, जम्मू)

आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।

रियासी हमले के संदिग्ध का स्केच जारी, 20 लाख इनाम

रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।

Modi Minister Education: मोदी के मंत्रिमंडल में 10वीं से लेकर MBA, MBBS, B.Tech, LLB पढ़े मंत्री, एक कैबिनेट मंत्री तो 12वीं पास, मोदी 3.0 में कौन क‍ितना पढ़ा ल‍िखा, यहां देखें सारी ड‍िटेल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H