रायपुर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह से डोमेस्टिक डाॅटा एण्ट्री ऑपरेटर, सिलाई कोर्स-सेविंग मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाना है.
सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि इसके लिए हितग्राहियों का काउंसलिंग 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लाइवलीवुड काॅलेज प्राथमिक शाला परिसर खम्हारडीह, रायपुर में और दोपहर 2.30 बजे से लाइवलीवुड काॅलेज धरमपुरा रोड, जोरा रायपुर में आयोजित किया जाएगा.
यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है, जिसके लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता 8 वीं, 10 वीं पास है. 18 से 45 वर्ष तक आयु वाले इच्छुक व्यक्ति काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. इस संबंध अधिक जानकारी के लिए फोन नं. 0771-2443066 या 0771-2281881 में संपर्क कर सकते है.