Skin Care Tips: स्किन केयर हम सभी के रूटीन कि जरूरी हिस्सा है. अगर हम अपनी स्किन का सही तरह से ध्यान रखते हैं तो लंबे समय तक स्किन स्वस्थ, जवां और खूबसूरत दिखती है. वैसे तो सभी अपनी स्किन के हिसाब से जरूरी ऑयल, क्रीम और दूसरी चीजें लगाते हैं पर क्या आप जानते हैं की स्किन के लिए मोरिंगा ऑयल भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.रात को सोने से पहले मोरिंगा ऑयल को सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह स्किन को पोषण देने के साथ-साथ एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. तो आज हम आपको बतायेंगे रात में मोरिंगा ऑयल लगाने का सही तरीका और इसके फायदे.

चेहरा अच्छी तरह साफ करें सबसे पहले माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धो लें, ताकि स्किन पर मौजूद गंदगी, मेकअप या ऑयल हट जाए. साफ स्किन पर ऑयल बेहतर तरीके से एब्जॉर्ब होता है.
स्किन को हल्का नम रहने दें चेहरा धोने के बाद उसे पूरी तरह न सुखाएं. हल्की नमी रहने से मोरिंगा ऑयल स्किन में अच्छे से लॉक हो जाता है.
2–3 बूंद मोरिंगा ऑयल लें ज्यादा ऑयल लगाने की जरूरत नहीं होती. हथेली पर 2–3 बूंद लें और दोनों हथेलियों को आपस में रगड़कर हल्का गर्म कर लें.
हल्के हाथों से मसाज करें अब चेहरे और गर्दन पर ऊपर की दिशा में सर्कुलर मोशन में मसाज करें. खासकर आंखों के आसपास बहुत हल्के हाथों से लगाएं.
रात भर के लिए छोड़ दें इसे धोने की जरूरत नहीं है. रात भर स्किन इसे एब्जॉर्ब कर लेती है और सुबह स्किन सॉफ्ट व ग्लोइंग महसूस होती है.
मोरिंगा ऑयल लगाने के फायदे
1-फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम करने में मदद
2-स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है
3-स्किन टेक्सचर को स्मूद बनाता है
4-नेचुरल ग्लो लाने में सहायक
जरूरी सावधानियां
1-पहली बार इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
2-ऑयली या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोग बहुत कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें
3-आंखों के अंदर ऑयल न जाने दें
4-हफ्ते में 3-4 बार लगाना पर्याप्त है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


