मनोज अंबस्थ, जशपुर। पत्थलगांव के कापू मुख्य सड़क मार्ग इंजको के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टला है. दरअसल स्कूल की बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर में भिड़ंत होने से तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं. जख्मी बच्चों को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया. वहीं स्कूल बस चालक की हालत गंभीर बनीं हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है.
घटना गुरूवार की सुबह लगभग सात बजे की है. जब जोगपाल स्कूल की बस कापू की ओर से बच्चों को लेकर पत्थलगांव जोगपाल स्कूल आ रही थी. तभी विपरीत दिशा की ओर से जा रहा ट्रैक्टर जिसका चालक नशे की हालात में था. वह बस के साथ टकरा गया.
हादसे के तुरंत बाद जख्मी बच्चों को सिविल अस्पताल लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इधर गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर का इलाज चल रहा है. हालांकि बडा हादसा होते होते टल गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक शराब पीकर वाहन तेज रफ्तार से चला रहा था. इस कारण दुर्घटना हुई है. बच्चों को तुरंत अस्पताल इलाझ के लिए ले जाया गया है.
इसे भी देखें….
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1170618156442245/