अमृतसर. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर अनशन का आज 49वां दिन है। डल्लेवाल की स्थिति गंभीर होती जा रही है, और डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे उनकी निगरानी कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार, अब डल्लेवाल के शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ने लगी हैं, जिससे उनकी स्थिति चिंताजनक है।
दूसरी ओर, इस आंदोलन को लेकर पटियाला के पास पातड़ा में बैठक होने जा रही है। इसमें हरियाणा और पंजाब के शंभू और खनौरी मोर्चे के किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में SKM द्वारा आंदोलन को समर्थन देने पर चर्चा की जाएगी।
यदि SKM से समर्थन मिलता है, तो यह आंदोलन और बड़ा हो सकता है क्योंकि SKM के तहत लगभग 40 समूह आते हैं। ये सभी इस आंदोलन का हिस्सा बन सकते हैं, जिससे यह संघर्ष पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी फैल सकता है। दिल्ली में हुए कृषि कानून विरोधी आंदोलन में भी SKM प्रमुख भूमिका में था।

डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है
49 दिनों से अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत गंभीर हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि पहले ही उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी, और अब उनके शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ रही हैं। सरकारी और निजी डॉक्टरों की टीमें उनकी निगरानी कर रही हैं। पंजाब सरकार ने धरना स्थल के पास अस्थायी अस्पताल और एम्बुलेंस तैनात कर दी हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।
किसान ड्राफ्ट कृषि मंडी नीति की प्रतियां जलाएंगे
हरियाणा के विभिन्न जिलों से किसान समूह 26 जनवरी तक लगातार खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। रविवार को हिसार से किसानों का एक समूह बॉर्डर पर पहुंचा, जबकि आज सोनीपत से एक और जत्था यहां पहुंचेगा। किसान केंद्र सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट कृषि मंडी नीति की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताएंगे।
- नशे के विरुद्ध कमिश्नरेट रायपुर सख्त : पैदल पेट्रोलिंग पर निकले ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी, नशीले पदार्थों के साथ तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र
- दो रसोईयों की मौत के मामले में लोक शिक्षण संचालालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात
- 26 जनवरी मनाने के बाद 27 को स्कूल जाना भूले टीचर, घूमते रहे बच्चे, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो..
- CM डॉ. मोहन ने राज्य स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का किया शुभारंभ, कैलाश खेर के सुरों से गूंजा भोपाल, केंद्रीय मंत्री ने कहा- दूसरे राज्यों के लिए भी बनेगा प्रेरणा


