कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में खेत में इंसान की खोपड़ी और हाथ की हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना बिजौली गांव की है. इंसानी खोपड़ी ओर हड्डियां यहां कब से पड़ी थीं, गांव वाले नहीं बता पाए हैं. उसके आसपास अंडरवियर, बनियान और सफारी सूट का आधा फटा हुआ हिस्सा भी पड़ा मिला है.

MP Monsoon: इस बार दो-तीन दिन बाद मप्र में पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

इससे यहां लाश पड़े रहने की आशंका है. उसे जानवर खा गए. मरने वाला कौन है, उसकी मौत कैसे हुई. उसकी पहचान के बाद पता चलेगा. पुलिस ने खेत से खोपड़ी और हड्डियां समेट कर जेएएच में जांच के लिए भेजी हैं. बिजौली के रास्ते पर नदी किनारे सटे खेत में इंसान की खोपड़ी और हाथ की दो तीन हड्डियां गांव वालों की नजर में आईं थी. पहले तो लोगों ने समझा कि खोपड़ी को जानवर उठा लाए होंगे. उसके पास कपड़ों के टुकड़े भी मिले तो लोग घबरा गए.

MP NEWS: भोपाल में 24 घंटों में 9 नाबालिगों का अपहरण, अनूपपुर में शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

पुलिस का कहना है कि लाश को जानवर खा गए हैं. खोपड़ी और हाथ की हड्डी बच गई. यहां कब से यह पड़ी थी. गांववाले कुछ नहीं बता रहे हैं. घटना कितनी पुरानी होगी, पता लगाने के लिए खोपड़ी ओर हड्डियों को मेडिकल कॉलेज लीगल जांच के लिए भेजा है. गांव से भी कोई व्यक्ति लापता नहीं है. मौके से जो कपड़े मिले हैं, उनसे जाहिर है मरने वाला युवक है. उसकी पहचान होने पर उसकी मौत की वजह भी सामने आएगी. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus