
जयपुर. रविवार की सुबह शहर प्रभु खाटू श्याम के भक्ति रंग से सराबोर हो गया. हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा! प्रदेश के सभी खाटू महाराज के दरबार में इस नारे की गूंज है. कलियुग में सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक बाबा खाटू के दरबार में किसी की भी मनोकामना खाली नहीं जाती है. हर साल फाल्गुन के महीने में बाबा खाटू के धाम में लक्खी फाल्गुन मेले का आयोजन किया जाता है. सभी खाटू भक्तों को सालभर से इस मेले का अत्यधिक इंतज़ार रहता है. श्रद्धालुओं ने इत्र और फूलों की बरसा के साथ जमकर होली खेली.

मौका था प्रभू खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा का. सभी ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली से पहले ही मौसम सुहाना कर दिया. जगह-जगह कई किमी तक निकल रही शोभायात्रा के दौरान जश्न का माहौल है. जयपुर से लगातार दो दिनों से श्याम भक्तों का पैदल कारवां रवाना हो रहा है. 3 मार्च को शाम 7 बजे खाटू स्थित वृंदावन धाम धर्मशाला में 1111 दीपों से महाआरती की जाएगी.
सीकर में लगता है लक्खी मेला
खाटू श्याम का भव्य लक्खी मेला राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित होता है. इस मेले का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते है और श्याम बाबा के दर्शन करते हैं. इस साल, 22 फरवरी से इस विशाल मेले की शुरुआत हो गई है. इस शानदार मेले में हर तरह की व्यवस्थाएं श्रद्धलुओं को उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें-
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज