रायपुर। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने विश्व कौशल उन्नयन दिवस पर रायपुर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि सरकार की महात्वाकांक्षी योजना स्काई योजना छ: महीने बाद लागू कर दी जाएगी जिसमें 45 लाख लोगों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद उनकी सरकार का जोर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में रहा है जिसे देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज, आईआईटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाए गए.
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने कौशल प्रशिक्षण का कानूनी अधिकार देश मे दिया. 15 से 45 साल की युवा पीढ़ी को ये अधिकार दिया कि वो जिसमें कौशल की मांग करेगा सरकार प्रशिक्षण देने के लिए बाध्य होगी. इसके लिए 25 जिलों में लाइवलीहुड कॉलेज शुरू किए गए. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा से लाइवलीहुड कॉलेज की स्थापना हुई थी. देश का पहला राज्य है जहां 3 लाख से ज्यादा युवा प्रशिक्षित हो चुके है. लाखों हाथों में रोजगार है.
छत्तीसगढ़ पहले पिछड़ा राज्य कहलाता था. लोग पलायन करते थे. लेकिन जब वे मुख्यमंत्री बने तो इस हालत को बदलने की कवायद की. आज 51 पॉलिटेक्निक कॉलेज है.176 आईटीआई खुल गए हैं. आईआईएम छत्तीसगढ़ में खुल चुका है.नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी खुल चुका है.30 हजार से ज्यादा बच्चे आईटीआई में प्रवेश लेते है. उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ कौशल ऑलंपियाड के विजेताओं को पुरस्कार दिए.