रायपुर। राजधानी रायपुर में बन रहे स्काई वाक का सामजिक संगठनों ने आज विरोध करते हुए आज कलेक्टोरेट के प्रदर्शन किया । तमाम सामाजिक संगठनों ने स्काई वाक के बदले फ्लाई ओवर बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन में शहर के कई सामजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया. इन संगठनों ने इसके निर्माण को औचित्यहीन बताया. गौरतलब है कि स्काई वाक के निर्माण के साथ ही इसका विरोध शुरू हो गया है. विधानसभा में कांग्रेस की उप नेता प्रतिपक्ष रेणु जोगी ने भी इसका विरोध किया है. इन संगठनों की मांग है कि जनअदालत लगाकर स्काई वाक निर्माण पर अंतिम निर्णय लिया जाए.