Skype: अगर आपने कभी विदेश में किसी रिश्तेदार से बात की हो, वर्चुअल इंटरव्यू दिया हो या फिर लॉकडाउन के दौरान ऑफिस की मीटिंग की हो तो Skype का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा. लेकिन अब वो वक़्त आ गया है जब यह भरोसेमंद ऐप हमेशा के लिए बंद होने जा रहा है.
Microsoft ने फरवरी 2025 में Skype को बंद करने की घोषणा की थी, और आज यानी 5 मई को Skype की आख़िरी कार्यकारी दिन है. 22 साल तक लोगों को जोड़ने के बाद अब कंपनी इसे बंद कर रही है ताकि Microsoft Teams को आगे बढ़ाया जा सके.
Also Read This: Apple के CEO का बड़ा ऐलान, अब अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर iPhone भारत में बनाया जाएगा…
क्यों बंद हो रहा है Skype?
Microsoft का कहना है कि वो अब अपनी फ्री कम्युनिकेशन सेवाओं को आसान और एकजुट बनाना चाहता है. इसलिए Teams को अब उसका नया चेहरा बनाया जा रहा है — वही कॉल, वही चैट, लेकिन ज़्यादा स्मार्ट फीचर्स और बेहतर इंटीग्रेशन के साथ.
Also Read This: Photography Tips: प्रोफेशनल कैमरे जैसी शानदार तस्वीरें चाहिए? ये स्मार्टफोन टिप्स जरूर आजमाएं…

यूज़र्स के लिए 5 जरूरी बातें
- आज है Skype की आखिरी दिन — इसके बाद ऐप इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
- नई सर्विसेज़ की बिक्री पहले ही रोक दी गई है — नए यूज़र्स अब Skype क्रेडिट या कॉलिंग प्लान नहीं खरीद पाएंगे.
- मौजूदा यूज़र्स को कुछ समय की छूट — जिनके पास पेड प्लान है, वो अपने बिलिंग साइकल तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- डेटा ट्रांसफर संभव — आप Teams में अपने Skype अकाउंट से लॉग इन करके सभी चैट्स और कॉन्टैक्ट्स को पा सकते हैं.
- डाउनलोड कर लें अपना ज़रूरी डेटा — Skype बंद होते ही आपका डाटा हमेशा के लिए मिट सकता है, तो अब इसका बैकअप लेना ज़रूरी है.
Skype के बाद क्या?
अगर आप Skype को मिस करने वाले हैं, तो घबराइए नहीं. मार्केट में कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं:
- Microsoft Teams (Free) — Skype की जगह लेने वाला यही नया विकल्प है. Teams में वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ अब कम्युनिटी और शेड्यूलिंग जैसे फीचर्स भी हैं.
- Google Meet — Gmail यूज़ करने वालों के लिए सबसे आसान ऑप्शन. कॉल की क्वालिटी अच्छी है, और 100 लोग तक जुड़ सकते हैं.
- Zoom — वर्क मीटिंग्स के लिए आज भी सबसे भरोसेमंद टूल्स में से एक. बस फ्री वर्जन में 40 मिनट की लिमिट है.
- Slack — टीम वर्क और डेली कम्युनिकेशन के लिए बढ़िया. इसका ‘Huddle’ फीचर तुरंत कॉल शुरू करने देता है.
Also Read This: Top Smartphones Launching In May 2025: नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? मई में लॉन्च हो रहे हैं ये धांसू फोन्स, देखिए लिस्ट…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें