रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बयान का पलटवार किया है. सीएम ने कहा कि नई राजधानी भ्रष्टाचार का नमूना है. हजारों करोड़ रुपए खर्च किए और माचिस की तरह निर्माण हुआ. हमने कभी दावा नहीं किया कि नई राजधानी हमने बनाया. 15 साल भाजपा की सरकार थी, 15 साल में नई राजधानी नहीं बस पाई.
सीएम बघेल ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्काईवॉक ढहाने के बयान पर कहा कि नड्डा जी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. पौने चार साल हो गए, ढहाना होता तो ढहा देते. स्काईवॉक डाॅ. रमन सिंह और राजेश मूणत के कमीशनखोरी का स्मारक है. इसे हम नहीं ढहाएंगे.
आपकों बता दें कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ. रुके हुए स्काईवॉक को देखकर मैंने पूछा कि ये क्या है? मुझे बताया गया है कि बीजेपी सरकार ने शुरू किया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है. राज्य सरकार विकास विरोधी है. खुद को स्काई राइज करें और जनता को स्काईवॉक भी ना दे.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ को मिला 32वां जिला : CM बघेल ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का किया उद्घाटन, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक