Kamindu Mendis: श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस इस वक्त चर्चा में हैं. महज 7 टेस्ट मैचों में वो 800 रन पार चुके हैं. इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक एक बड़ा कमाल किया है.

Kamindu Mendis: श्रीलंका क्रिकेट टीम को नया स्टार मिला है. जिसने आते ही टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है. इस खिलाड़ी को टीम का फ्यूचर माना जा रहा है, जो दुनिया भर के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहा है. इस खिलाड़ी का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. डेब्यू के बाद से ही उसने लगातार 7 फिफ्टी ठोक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के 25 साल के बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस हैं.

कामिंदु मेंडिस ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश के खिलाफ तबाही मचाने के बाद अब न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को टारगेट किया है. इन दिनों कीवी टीम श्रीलंकाई दौरे पर है. गाले में पहला टेस्ट चल रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका जब कीवी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती दिखी तो मेंडिस ने मोर्चा संभाला और टीम को 300 पार ले जाने में अहम रोल अदा किया.

 173 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. महज 106 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे. फिर 5वें नंबर  पर बैटिंग करने उतरे कामिंदु मेंडिस ने क्रीज पर वक्त बिताया और 173 गेंदों में 114 रनों की पारी खेल टीम को 200 पार भेज दिया. उन्होंने इस बेहतरीन पानी में 11 चौके लगाए.

कामिंदु मेंडिस ने इन दिग्गजों को पछाड़ा

कामिंदु मेंडिस साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने के बाद टेस्ट में लगातार 7 वां 50 प्लस स्कोर करने वाला बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने की दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय लीजेंड बैटर सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के बेसिल बुचर, पाकिस्तान के सईद अहमद और न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने ये कारनामा टेस्ट में 6 बार किया था. अब कामिंदु उनसे आगे निकल चुके हैं.

लगातार बना रहे रन

बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर कमिंदु ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में 61 रन की पारी खेली खेली थी. इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका. उन्होंने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 102, 164, 92* और 9 रनों की उम्दा पारियां खेलीं. फिर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में एक-एक अर्धशतकीय पारी खेली. अब कीवी टीम के खिलाफ शतक ठोक दिया है.

शानदार है कामिंदु मेंडिस का क्रिकेट करियर

कामिंदु मेंडिस अभी 25 साल के हैं. अपने करियर के 7वें टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोक 800 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. वो अब तक 4 शतक और 4 फिफ्टी जमा चुके हैं. 11 पारियों में उन्होंने 8 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. खास बात ये है कि मेंडिस राइड आर्म लेग ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेते हैं. टेस्ट में उनके नाम 3 विकेट भी हैं.