SL vs NZ, Prabath Jayasuriya: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी गॉल टेस्ट में प्रभात जयसूर्या ने जादुई गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. उन्होंने 6 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. जानिए.

SL vs NZ, Prabath Jayasuriya: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट चल रहा है. पहली पारी में 602 रन बनाने के बाद श्रीलंका ने गेंदबाजी में कमाल किया और कीवी टीम को महज 88 रनों पर समेट दिया है. अपने घर में टेस्ट खेल रही श्रीलंका के लिए पहली पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने जलवा दिखाते हुए कीवी टीम को ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दिया. केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स जैसे स्टार क्रीज पर टिक भी नहीं पाए. पहली पारी में प्रभात ने पूरे 6 विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी है.

18 ओवरों में 6 शिकार

प्रभात जयसूर्या ने पहली पारी में 18 ओवर डाले, जिसमें 6 मेडन रहे. उन्होंने कुल 6 बल्लेबाजों का शिकार किया. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9वां 5 विकेट हॉल लिया है. खास बात ये है कि उन्होंने 16वें टेस्ट में यह कमाल कर दिया है. वो श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. नंबर एक पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा 67 बार 5 विकेट हॉल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

प्रभात जयसूर्या ने इन बल्लेबाजों का शिकार

डेवोन कॉनवे- 9 रन
केन विलियमसन- 7 रन
डेरिल मिचेल- 13 रन
टॉम ब्लंडेल- 1 रन
ग्लेन फिलिप्स- 0
टिम साउदी- 2 रन

जानिए कौन हैं प्रभात जयसूर्या

प्रभात जयसूर्या श्रीलंकाई टेस्ट टीम के स्टार स्पिनर हैं. वो इसी फॉर्मेट में नजर आते हैं. अपने घर में बाएं हाथ का यह स्पिनर घातक साबित होता है. उनकी उम्र अभी 32 साल है. 2022 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने श्रीलंका टीम के लिए 15 टेस्ट में 88 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल, जबकि 2 बार 10 विकेट लेने का कमाल किया है.

मैच का हाल

गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने बढ़िया बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 602 रन लगाए थे. दिनेश चांदीमल ने 116, जबकि कमिंदु मेंडिस ने नाबाद 182 रनों की पारी खेली थी. आखिर में कुसल मेंडिस ने आकर तूफानी शतक ठोका था. वो 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दिमुथ करुणारत्ने ने 46 जबकि एंजेलो मैथ्यूज ने 88 और कप्तान डी सिल्वा के बल्ले से 44 रन निकले थे. इसके बाद गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या ने 6, निशान पेरिस ने 3 जबकि असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया है. अब कीवी टीम पर हार का खतरा है.