West Indies Squad: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग टीम घोषित की गई हैं.
West Indies Squad: वेस्टइंडीज क्रिकेट से एक बड़ी खबर है. यहां के क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज का स्क्वाड जारी कर दिया है. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 10 से 17 अक्टूबर के बीच में खेली जाएगी, जबकि वनडे सीरीज का आगाज 20 अक्टूबर से होगा, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी. दोनों ही सीरीज के लिए घोषित की गई टीमों में कई स्टार खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं.
टी20 सीरीज में कई सीनियर प्लेयर बाहर हैं, जबकि युवा खिलाड़ियों को एंट्री मिली है. रोवमैन कप्तान जबकि उपकप्तान की भूमिका में रोस्टन चेज रहेंगे. टीम में ओपनर आंद्रे फ्लेचर, फैबियन एलन की वापसी हुई है.
टी20 सीरीज से बाहर हैं ये सीनियर प्लेयर
- निकोलस पूरन
- आंद्रे रसेल
- अकील हुसैन
- शिमरोन हेटमायर
टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम इस तरह है
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज (उप कप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती,वशेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर
वनडे में ब्रैंडन किंग और एविन लुई की वापसी
वनडे सीरीज के लिए स्टार ओपनर ब्रैंडन किंग और शेरफेन रदरफोर्ड की वापसी हुई है. शाई होप कप्तान बनाए गए हैं, जबकि उपकप्तानी का जिम्मा अल्जारी जोसेफ को मिला है. इस सीरीज के लिए ज्वेल एंड्रयू को मौका मिला है. वनडे सीरीज 20 से 27 अक्टूबर तक चलेगी.
वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), गहना एंड्रयू, एलिक अथानाजे, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक