हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति और पत्नी कई वर्षों से अलग रह रहे थे. पत्नी को अपने पति पर शक था. इसलिए उसने उसका पीछा किया, जब उसका पति प्रेमिका के घर में घुसा और उसके पास जाकर बैठा. तभी पत्नी भी पहुंच गई. उसके बाद दोनों में मारपीट और थप्पड़ चलने लगे. दोनों ने यह सड़क पर किया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई.
पति को उसकी प्रेमिका के घर देखकर थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कविनगर में एक पत्नी ने जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पति-पत्नी में जमकर थप्पड़ चले. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पुलिस दंपती को थाने ले गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला से मिली जानकारी के अनुसार, उसके पति का पिछले तीन वर्षों से एक महिला से अवैध संबंध है. इसके चलते अक्सर पति अपने पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ रहता है.
पति पर खर्चा न देने का आरोप
पति न तो पत्नी व उसके बच्चों का ध्यान रखता है न ही खाने-खर्चे के लिए रुपये देता है. इसको लेकर लगातार दंपती के बीच विवाद चला आ रहा है. कुछ दिनों से महिला का पति अपनी प्रेमिका के साथ मोहल्ला कविनगर स्थित एक मकान में रह रहा है. रविवार को पति का पीछा करते हुए पत्नी मोहल्ला कविनगर तक पहुंच गई.
प्रेमिका के पास जाकर बैठा था पति
पति मकान के अंदर गया और प्रेमिका के साथ जाकर बैठ गया. इसी बीच पत्नी वहां पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया. शोर-शराबा होता देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. जिन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी.
सड़क पर करने लगे मारपीट
इसी दौरान बीच सड़क पर पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह पुलिस ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया. जिसके बाद दंपती को पुलिस थाने ले आई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महिला बोली- सबूत मांगती है पुलिस
थाने में पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार वह पति के अवैध संबंधों की शिकायत पुलिस से कर चुकी है. प्रेमिका के चक्कर में आकर पति उसका उत्पीड़न कर रहा है. फिर भी पुलिस कार्रवाई करने के बजाए पीड़िता से सबूत लाकर देने की बात करती है. ऐसे में पुलिस से उसका भरोसा उठ चुका है. वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगी.
निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल में बड़ा हादसा: तीसरी मंजिल की छत से गिरने से मजदूर युवक की मौत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक