Lifestyle Desk: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का फिल्म में एक डायलॉग था कि थप्पड़ से डर नहीं लगता प्यार से डर लगता है, तभी से यह थप्पड़ काफी मशहूर हो गया, लेकिन यही थप्पड़ आपको खूबसूरत बना सकता है. जी हां, स्लैप थेरेपी इन दिनों काफी चलन में है. इससे त्वचा को जवां और चमकदार बनाया जा सकता है. महिलाओं में स्लैप थेरेपी का चलन काफी ज्यादा है. इसमें चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारे जाते हैं.
What is slap therapy?
स्लैप थेरेपी या स्लैप थेरेपी एक तरह से शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने के लिए की जाती है, जिसमें चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारे गए हैं. इन थपकी मारने से त्वचा का रक्त संचार बढ़ता है. इसके अलावा त्वचा निखरी और स्वस्थ बनती है. आजकल महिलाएं इस थेरेपी को खूब करवाती हैं.
Do slap therapy like this
आजकल कई ब्यूटी पार्लर में स्लैप थेरेपी की जाती है, लेकिन अगर आप घर पर ही स्लैप थेरेपी करना चाहते हैं तो प्रेशर के बारे में जानना बहुत जरूरी है, ताकि आप चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारें और चेहरे पर एक बार में 50 से ज्यादा थप्पड़ न लगाएं.
जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है उन्हें स्लैप थेरेपी करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. साथ ही ऐसा करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें और चेहरे पर कोई तेल या क्रीम लगाएं. इसके बाद आप स्लैप थेरेपी कर सकते हैं.
Where did slap therapy start ?
बता दें कि यह थप्पड़ थेरेपी सबसे पहले कोरिया में शुरू हुई थी. हम सभी जानते हैं कि कोरियाई लोगों की त्वचा कितनी चमकदार और चमकदार होती है. ऐसे में अमेरिका में धीरे-धीरे इस थेरेपी का चलन बढ़ने लगा. अब ये इतना मशहूर हो गया है कि भारत में भी कई महिलाएं स्लैप थेरेपी लेती हैं.
benefits of slap therapy
- चेहरे को हल्के हाथों से थपथपाने से यानी की स्लैप थेरेपी लेने से स्किन कोमल होती है.
- चेहरे पर स्लैप थेरेपी लेने से छोटे-छोटे रोम छिद्र भी खुल जाते हैं और झुर्रियां होने की संभावना भी कम होती है.
- चेहरे पर थप्पड़ मारने से चेहरे की मांसपेशियां एक्टिव होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.
- स्लैप थेरेपी स्किन की क्वालिटी में भी सुधार करती है. चेहरे को चमकदार और निखरी बनाती है.
- स्लैप थेरेपी करने से स्किन में क्रीम, सीरम या फेशियल ऑयल अच्छी तरह से अब्जॉर्ब हो जाता है. उसका पूरा फायदा आपको मिलता है.
- स्लैप थेरेपी करने से पिंपल्स की समस्या भी नहीं होती है. बस इसके करने से पहले आपको अपने हाथ और चेहरे को साफ करना चाहिए.
- Sidharth Malhotra की ये 5 फिल्में हैं सबसे बेस्ट, आपको भी जरूर देखना चाहिए …
- MP: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर बनेगा जापान, निवेश प्रोत्साहन के लिए 11 विभागों की 21 नीतियों पर कार्य जारी
- दर्दनाक सड़क हादसा : अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर, दो बाइकों की टक्कर का रोंगटे खड़े कर देने वाला Video आया सामने
- भोजपुरी जगत को लगा बड़ा झटका, दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में मशहूर अभिनेता सुदीप पांडे का निधन
- PM मोदी ने किया ISKCON मंदिर का उद्घाटन, कहा- भारत को समझने के लिए अध्यात्म ही रास्ता
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक