रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में महिलाओं से बर्बरता के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अलग-अलग जिलों से हर दिन इस तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आया है मध्य प्रदेश के धार जिले से एक महिला के ससुराल वालों ने अपनी बहू को बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने उसे थप्पड़ जड़े, दो से तीन लोगों ने उसे किसी सामान की तरह उठाया और पटक दिया। इसका वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना धार जिले के गंधवानी की बताई जा रही है जहां से यह दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद पंचायती के बीच ससुराल वालों ने महिला की सरेराह पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला की रिपोर्ट पर 8 आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस मामले में गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने बताया कि 23 जुलाई को कस्बा गंधवानी में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पीड़िता के परिवार के मध्य आपसी पंचायती चल रही थी। शाम करीब 5:00 बजे लगभग पीड़िता के ससुराल पक्ष के परिवार के लोग उत्तेजित होकर पीड़िता का पति विक्रम और उसके परिवार के लोगों ने पीड़िता और उसके परिवार जनों के साथ मारपीट कर पीडिता को उसके ससुराल लेकर गए।
इस मामले को थाना गंधवानी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर से 08 आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध थाना गंधवानी में धारा 296 ,115(2) , 351(3) , 3 (5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना गंधवानी से एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक