रामकुमार यादव, सरगुजा. अंबिकापुर में लोगों ने पुलिस आरक्षक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक को कुछ लोगों पीट रहे हैं. यह पूरा मामला सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, बीते शाम बनारस रोड स्थित एक चाय दुकान के पास कुछ युवक आपस में खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस आरक्षक राकेश यादव चाय दुकान के पीछे से आकर एक युवक पर थप्पड़ की बरसात कर देता है. पास खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो गई थी, जिसके बाद युवक के दोस्तों ने आरक्षक के साथ जमकर मारपीट की. लोगों ने आरक्षक पर जमकर हाथ साफ किया.
लोगों ने किया बीच-बचाव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
चाय दुकान में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इधर आरक्षक ने गांधीनगर थाने में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आरक्षक ने अपने साथ मारपीट करने वाले जॉनीदीप चौबे व दो अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है, जिसकी गांधीनगर पुलिस जांच कर रही है.
देखें वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक