दिल्ली. कई तरह की प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा लेकिन एक ऐसी प्रतियोगिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
अगर आप भीड़ में लोगों को एक-दूसरे पर चांटे बरसाते हुए देख लें, तो जरूरी नहीं है कि वे आपस में लड़ रहे हों बल्कि हो सकता है कि वे किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हों।
रूस में एक बेहद ही अजीबो-गरीब प्रतियोगिता होती है। रूस के साइबेरिया में स्लैपिंग चैम्पियन ऑफ 2019 प्रतियोगिता हो रही है। अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता को 25 से 30 हजार रुपये ईनाम के तौर पर मिलते हैं।इसमें दो पुरुष एक-दूसरे को चांटे मारते हैं और जिसका तमाचा तेज होता है वो मेल स्लैपिंग चैंपियनशिप जीत लेता है।
इसमें एक टेबल के दोनों तरफ खड़े होकर आदमी एक-दूसरे को चांटे मारते हैं और जो चाटे से गिर जाता है वो विनर बन जाता है।इसमें एक टेबल के दोनों तरफ खड़े होकर आदमी एकदूसरे को चांटे मारते हैं, और जो चाटे से गिर जाता है वो हार जाता है।
ये चैम्पियनशिप रेसलिंग कॉम्पिटिशन की ही तरह है, जहां दो आदमी एकदूसरे के सामने खड़े होते हैं और हाथों के आराम के लिए टेबल पर रखते हैं। बस वो एक-दूसरे के हाथों को नीचे गिराने के बजाय चांटे मारते हैं। दोनों को एक-एक कर मौका दिया जाता है।