Delhi University professor slapping incident: दिल्ली विश्वविद्यालय थप्पड़ कांड की जांच होगी। डीयू के प्रोफेसर को थप्पड़ मारने की घटना की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कमेटी भी बना दी है। इस 6 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता प्रो. नीता सहगल (प्राणी विज्ञान विभाग) करेंगी। यह कमेटी मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कमेटी को दो हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में डीयू छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा वरिष्ठ शिक्षक को प्रिंसिपल के कमरे में पुलिस की मौजूदगी में थप्पड़ मारने का मामला गर्म है। इस घटना का वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग इकट्ठे खड़े हैं और दीपिका प्रोफेसर को थप्पड़ मार रही हैं।

अंबेडकर कॉलेज के पीड़ित शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि कॉलेज के एक छात्र ने बुधवार को छात्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट की थी। आरोपी ने कुछ दिन पहले भी मारपीट की थी। मैंने अनुशासनात्मक समिति का प्रमुख होने के नाते उसे निलंबित कर दिया था। इसके बाद उसने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों को बुलाया। प्रिंसिपल के कमरे में पुलिस की मौजूदगी में बातचीत हो रही थी। इसी दौरान दीपिका झा ने मुझे थप्पड़ मार दिया।

इस घटना के बाद डीयू के शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा था। डीयू में शिक्षक प्रतिनिधि डा. आलोक पांडेय ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक सुजीत कुमार के साथ ऐसी अभद्रता निंदनीय है। वहीं आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन एकेडमिक फार एक्शन एंड डेवलेपमेंट टीचर्स एसोसिएशन ने इस मामले की जांच की मांग की थी। शिक्षक संघ ने कहा कि यह एक शिक्षक की गरिमा पर हमला है। किसी संस्थान में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के शिक्षकों ने की निंदा

DTF (Delhi Teachers Forum) ने भीम राव अंबेडकर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई घटना की कड़ी निंदा की है। घटना में DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा और ABVP के अन्य सदस्यों ने शिक्षकों पर हमला किया। इस दौरान दीपिका झा ने प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा और कई शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की की गई। प्रोफेसर सुजीत कुमार अधिकारिक रूप से अनुशासन समिति के संयोजक हैं, जो हाल ही में ABVP सदस्यों द्वारा अन्य छात्रों पर किए गए हमलों की जांच कर रहे थे। DTF ने इस घटना को शिक्षकों की गरिमा पर हमला और विश्वविद्यालय में अनुशासन भंग करने वाला गंभीर कृत्य बताया और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

घटना के दौरान DUSU अध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी लगभग 50 छात्रों के साथ कॉलेज में जबरन घुस आए।  इस दौरान शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और अनुशासन समिति के संयोजक प्रोफेसर सुजीत कुमार से इस्तीफ़ा देने की मांग की गई। प्राचार्य के कार्यालय में जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मारा, जिसकी CCTV फुटेज भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m