PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज गुरुवार (24 अप्रैल) को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मधुबनी पहुंचे. मधुबनी पहुंचते ही पीएम मोदी की सभा शुरू हो गई. मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान भी मौजूद हैं. इसके अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह बिहार दौरा काफी अहम बताया जा रहा है.

पीएम की रैली में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

पीएम मोदी की रैली में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए. पीएम की सभा में मौजूद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, पहलगाम में हुए हमले से देश मर्माहत है और हमें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. पीएम मोदी की जनसभा में एक शख्स अपने हाथ में पोस्टर लेकर पहुंचा, जिसपर चलो पाकिस्तान, करो परमाणु प्रहार लिखा गया था.

यह सौभाग्य की बात है- सीएम नीतीश

वहीं, सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि, यह सौभाग्य की बात है कि आज पंचायती राज के दिवस पर पीएम मोदी के द्वारा बिजली वितरण, गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है. नए रेल लाइनों का उद्घाटन तथा तीन नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है. पीएम आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि, पहले पंचायत में बुरा हाल था. वो लोग कहीं कोई काम नहीं करते थे.

पहलगाम हमले का किया जिक्र

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, हम सब जानते हैं कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए थे, जो काफी दुखद है. ये घटना निंदनीय है, हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. हम आपके साथ हैं और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजूट है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी के झंझारपुर में PM मोदी की सभा, 3000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, जानें बिहार वासियों को मिलेगी कौन-कौन सी सौगात?